हमारी विचारधारा

flower-in-indian-flag-colors

हमारी विचारधारा

बालक प्रकृति की अनमोल दे है……..

बालक प्रकृति की सुन्दरतम् कृति है……

बालक प्रकृति की सबसे निर्दोष वास्तु है……

बालक मनोविज्ञान का मूल है….

बालक मानव – जगत का निर्माता है…..

बालक के विकास पर राष्ट्र का विकास निर्भर है…..

बालक की सेवा ही राष्ट्र की और विश्व की सेवा है…..

                                    – वंशीधर

बालक के सम्बन्ध में एक ही विचार सत्य है, और वह यह है कि माता – पिता या अभिभावकों तथा शिक्षकों को यह ख्याल छोड़ देना चाहिये कि उन्हें बालकों को कुछ सिखाना है | बालक में अमुक शक्ति भरी हुई ही है | उस शक्ति को साथ लेकर ही बालक जन्म लेता है | उस शक्ति का पूर्णरूपसे विकास हो सके ऐसा अनुकूल वातावरण निर्माण करना ही हमारा परम कर्तव्य है |

Vrajbhoomi Education Foundation - Rajkot ©  All Rights Reserved.